सेक्टर-117 आरडब्ल्यूए की मांग: ऐनिमल सेंटर दूसरी जगह करें शिफ्ट

Noida News: सेक्टर-117 में प्रस्तावित ऐनिमल सेन्टर को शिफ्ट कराने व हेल्थ से संबंधित अन्य मुद्दो को लेकर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने की अघिकारियों के साथ  बैठक की। बुधवार को सेक्टर-117 कि आरडब्ल्यूए  के पदाधिकारियों ने हेल्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा ,प्रबन्धक राकेश भाटी  व इन्जीनियर विकास पराशर  के साथ सेक्टर के हेल्थ से संबंधित मुद्दो को लेकर बैठक कर एक ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े : पुलिस कमिश्नर-डीएम ने संभाली कमानः मोहर्रम पर कानून से खिलवाड़ करने वाले जाएंगे जेल

जिसमें बताया कि सेक्टर-117 में प्रस्तावित ऐनिमल सेन्टर को आवासीय मकानों से दूर शिफ्ट करने व सेक्टर में सफाई कर्मियों की संख्या बढाने के परिपेक्ष में पदाधिकारियों ने हेल्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा  से विस्तार से चर्चा की, आरडब्ल्यूए सेक्टर-117 के अध्यक्ष एडवोकेट कोसिंदर यादव द्वारा पुन: संबंधित अधिकार से ऐनिमल सेन्टर को प्राधिकरण के उच्च अधिकारीगण से बात अन्य जगह शिफ्ट कराने हेतु अनुरोध किया गया।
सचिव हर्ष मोहन जखमोला  ने बताया कि यदि प्रस्तावित ऐनिमल यहां से शिफ्ट नही होता तो ऐनिमल सेन्टर के नजदीक के एस बी ब्लॉक के सभी निवासी अपने-अपने मकानों को निश्चित रूप से यहां से बेचकर कहीं ओर जाने के लिए मजबूर होगें। इस दौरान कोषाध्यक्ष एके पाठक भी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें