नगर निगम का बड़े बकायेदारों पर शिकंजा, मौके पर 32 लाख की वसूली, जल्द होगी और सख्त कार्रवाई
ghaziabad news हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अब सख्त अभियान छेड़ दिया है। वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय ने सोमवार को टैक्स अधीक्षक और टीम के साथ इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट मॉल और रॉयल टावर को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान बकायेदारों से मौके पर ही 32 लाख रुपये की वसूली की गई।
नगर निगम के मुताबिक, हैबिटेट मॉल पर 1.50 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया था, लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद हैबिटेट मॉल जमा नहीं कर रहा था। नगर निगम की टीम ने सोमवार को हैबिटेट मॉल को सील कर दिया। वहीं, रॉयल टावर पर भी बकाया हाउस टैक्स को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई। सीलिंग की कार्रवाई शुरू हुई, मॉल और टावर के कई दुकानदारों ने तुरंत टैक्स जमा कराया।
ghaziabad news
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपना हाउस टैक्स जल्द से जल्द जमा करें। भुगतान की सुविधा आॅनलाइन, चेक, जोनल कार्यालयों और विशेष शिविरों के माध्यम से उपलब्ध है। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में शहरभर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन संपत्ति मालिकों ने अभी तक अपना टैक्स नहीं चुकाया है, वे जल्द से जल्द भुगतान करें, वरना उनकी संपत्तियों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया नगर निगम हाउस टैक्स वसूली को लेकर पूरी तरह सख्त है। हमने कई बार बकायेदारों को नोटिस भेजे, लेकिन जब उन्होंने टैक्स जमा नहीं किया, तो मजबूरी में हमें सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अब किसी भी बड़े बकायेदार को बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी ने तय समयसीमा में अपना हाउस टैक्स नहीं चुकाया, तो उसकी संपत्ति को सील कर दिया जाएगा।
ghaziabad news