एसडीएम ने शहर में लिया सफाई व्यवस्था का  जायजा, दिए निर्देश  

shikohabad news : उप जिलाधिकारी  विवेक कुमार मिश्रा ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सफाई  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने गलियों में जगह जगह घूमकर व स्थानीय लोगों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी की । उन्होंने लोगों से जाना कि सफाई के लिए कर्मचारी आते हैं कि नही। सभी सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षकों को कड़ाई से नगर की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम ने एटा चौराहे, एटा तिराहा, बड़ा बाजार, गंगानगर, स्टेट बैंक रोड़, मैनपुरी रोड़ आदि पर सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह, रजनीश कुमार, रामौतार बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे। वहीं एसडीएम के निरीक्षण के बाद नगर पालिका के सफाई व्यवस्था देख रहे अधिकारी विभिन्न वार्डों में गए तथा आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। साथ ही उनको सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही।   इस दौरान एसआई कुलदीप सिंह, रजनीश कुमार आदि थे।
यहां से शेयर करें