बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर एसडीएम सदर  ने की  बैठक  

ghaziabad news  जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम के मोहन नगर  जोनल कार्यालय  में एसडीएम सदर अरूण दीक्षित की अध्यक्षा में जिले में बाढ़ नियंत्रण को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में  अर्थला, करेहडा, आदि क्षेत्रों में बाढ़ आपदा प्रबंधन  को लेकर समीक्षा की गई।और बाढ़ से निपटने की  तैयारियों को लेकर प्लानिंग की गई। इस बैठक में ब्लॉक, नगर पंचायत, जोनल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सिंचाई,  पीडब्लूडी आदि विभागों  के अल;आलाव पार्षद और प्रधान भी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें