1 min read
सफाई व्यवस्था खराब होने पर एसडीएम ने ईओ को दिए निर्देश
shikohabad news : एसडीएम ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को जांच के लिए निरीक्षण किया। एसडीएम को दोपहर 12 बजे तक खुले में पड़े कूड़े के ढेर देखकर ईओ नगर पालिका से बात कर सफाई कार्य करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को एसडीएम आदेश कुमार सगर ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान एसडीएम को दोपहर में 12 बजे तक कूड़े के ढेर खुले में पड़े दिखाई दिए । इसके साथ ही कूड़े के ढेर पर आवारा गोवंश गंदा सामान खाते हुए मिले । यह देखकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई । इस सम्बंध में एसडीएम ने ईओ नगर पालिका सुरेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश जारी कर सफाई कार्य से जुड़े कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । साथ ही ईओ को 24 घंटे में सफाई व्यवस्था सुद्रण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि 12 बजे तक खुले में कूड़ा पड़ा हुआ था। उस पर आवारा गोवंश दिखाई दे रहे थे। सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही उजागर हुई है। ऐसे ने ईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है । साथ ही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।