एसडीएम को गोशाला के निरीक्षण में मिली खामियां

firozabad news  शनिवार को एसडीएम ने गांव झमझमपुर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वहां कई खामियां मिली। खामियों को दूर करने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम सुश्री विकल्प ने राजस्व टीम के साथ ग्राम झमझमपुर स्थित गोशाला में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में अव्यवस्था थी। गोशाला की बाउंड्रीवाल की जाली टूटी हुई थी। जिसके चलते आवारा जानवर गोशाला में घुस आते हैं । टीन शैड का फर्श कच्चा था। एक जुलाई को गोवंश की संख्या 85 रजिस्टर में अंकित मिली। दुवारा निरीक्षण में गोवंश की संख्या 65 पाई गई । गोबर बिक्री की रजिस्टर कैशबुक मौके पर नहीं मिली। चारा रजिस्टर में मिलान किया गया तो उसकी रशीद नहीं मिली । बाउंड्रीवाल टूटी पड़ी हैं। साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी।
          गोशाला में अव्यवस्था देखकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वेंद्र और ग्राम प्रधान सुमन बाबू  को गोशाला की स्थित में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि गोशाला के निरीक्षण में खामियां मिली हैं उन्हें दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं । एसडीएम के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अरुण कुमार, राजस्व निरीक्षक सुमेश चन्द्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें