modinagar news एसडीएम डॉ पूजा गुप्ता के निर्देश पर गांव सौंदा में कुर्रे को लेकर दो पक्षों के विवाद को नापतोल कर दोनो के सामने निस्तारण कराया। दूसरी तरफ गांव सरना में पुलिस की मौजूदगी में चक मार्ग खुलवाने की मांग का भी निस्तारण किया गया।
गांव सौंदा निवासी महिला रेखा पत्नि शिवकुमार ने उपजिलाधिकारी डॉ पूजा गुप्ता को शिकायती पत्र देकर कुर्रे के विवाद का निस्तारण कराने की मांग की थी। एसडीएम के निर्देश पर हल्के के क्षेत्रीय लेखपाल बबीता त्यागी, लेखपाल अजीत चौधरी एवं राजस्व निरीक्षक आलोक कुमार ने नापतोल कर निस्तारण किया। समाधान पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है।