24 बुजुर्ग उच्च मधुमेह, 20 मोतियाबिंद और 10 उच्च रक्तचाप से मिले ग्रस्त
Ghaziabad news : एकीकृत निक्षय दिवस पर गुरुवार को दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में 50 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 24 बुजुर्ग उच्च मधुमेह, 20 मोतियाबिंद और 10 उच्च रक्तचाप से ग्रस्त पाए गए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित विक्रम ने बताया कि हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार 15 तारीख को भैया दूज के चलते सार्वजनिक अवकाश होने के कारण एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन गुरुवार को किया गया। सीएमओ के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरादनगर की टीम दुहाई स्थित वृद्धाश्रम पहुंची थी। इस टीम में नेत्र सर्जन डॉ. स्वाति खोखर, फार्मासिस्ट राजेश यादव, एसटीएस हरीश, आॅप्टोमेट्रिस्ट अंशु सिंह और लैब असिस्टेंट विशाल शामिल रहे। 50 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग में एक बुजुर्ग के गले में गांठ मिली है। टीबी की आशंका होने के चलते गांठ से सीरम लेकर जांच की जाएगी। आठ बुजुर्गों में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए उनका स्पुटम (बलगम का नमूना) लिया गया है।शिविर में निक्षय मित्र साथी फाउंडेशन की अध्यक्ष काजल छिब्बर ने दर्द से पीड़ित बुजुर्गों को क्रेप बेंडेज और दर्द निवारक जेल का प्रदान किया।
23 नवंबर से एलीएफ शुरू होगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि 23 नवंबर से जनपद में सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ) शुरू हो रहा है। पहले दो दिन आवासीय परिसर जैसे वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, कारागार और छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी। आवासीय परिसरों के बाद 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक एसीएफ टीम घर-घर जाकर क्षय रोगी खोजेंगी।