एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में विज्ञान कोलोक्वियम 2.0

modinagar news  एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एनसीआर कैंपस में मंगलवार को विज्ञान कोलोक्वियम 2.0 का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. एसके वर्मा (पूर्व सलाहकार, वैज्ञानिक-जी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत ने विज्ञान कोलोक्वियम का शुभारंभ किया।
उन्होंने विज्ञान एवं नवाचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सतत अनुसंधान और नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान परियोजना प्रदर्शनी में कुल 17 नवाचारपरक परियोजनाएं प्रस्तुत की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ. एस. विश्वनाथन डॉ. आर. पी. महापात्रा (डीन), डॉ. नवीन अहलावत (डीन, एसएंडएच), और डॉ. धोम्या भट्ट (डीन, आईक्यूएसी) ने की।
संस्थान फैशन क्लब के छात्र छात्राओं ने रोबोटिक्स थीम पर रैंप वाक प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

modinagar news

 

यहां से शेयर करें