ghaziabad news संभागीय परिवहन परिवहन विभाग गाजियाबाद ने जनपद के सभी स्कूलों को तत्काल स्कूल और यात्री बसों की फिटनेस कराने के निर्देश जारी किए है। रविवार को आयोजित स्पेशल शिविर कैंप में स्कूली वाहनों और यात्री वाहनों की फिटनेस की जांच की जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व )के निर्देश अनुसार स्कूल वाहनों और यात्री वाहनों की फिटनेस (जांच ) के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल वाहनों और यात्री वाहनों की जांच की जा रही है। अभियान के तहत स्कूली वाहनो एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए कैम्प शिविर लगाकर स्कूली वाहनों की फिटनेस की जाएगी हैं। स्कूल वाहनों और यात्री वाहनों के स्वामी ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस फेल है, फिटनेस फेल वाहनो का फिटनेस कराने हेतु परिवहन विभाग के जरिए फिटनेस कराने के लिए विशेष शिविर कैम्प फिटनेस सेंटर मैसर्स साई धाम सुपर सर्विस सोल्यूशन्स, कुड़िया गढ़ी, डासना गाजियाबाद में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं वाहन स्वामियों से अपील है कि स्कूल वाहन और यात्री वाहनों जिनकी फिटनेस फेल हो चुकी है। वह फिटनेस फेल वाहनों का फिटनेस आयोजित विशेष शिविर कैंप कराने जरूर करा ले।