स्कूल वैन और कार की भिड़ंत, पांच बच्चे घायल

meerut news सदर बाजार थाना क्षेत्र के जादूगर वाला बाग चौराहे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को लेकर जा रही इको वैन और एक कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों से भरी वैन पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला।
इको वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे। इनमें से 14 केंद्रीय विद्यालय सिक्स लाइंस और एक बच्ची केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस की थी। हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त इको वैन चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने वैन चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, कार चालक को भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि चालक नशे में था या नहीं।
घायल बच्चे शिवराम (क्लास 5) ने बताया कि हम 15 बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। अचानक चौराहे पर हमारी वैन की टक्कर हो गई। मेरे सिर पर बैग जोर से लगा और फिर मुझे कुछ होश नहीं रहा। वहीं, शौर्य (क्लास 8) ने कहा कि “छुट्टी के बाद हम घर लौट रहे थे, तभी एक नीली कार ने हमारी वैन में जोरदार टक्कर मार दी। 4-5 बच्चों को ज्यादा चोट लगी है।”

meerut news

ये बच्चे हुए घायल
शौर्य, क्लास 8, पुत्र डॉ. विकास कुमार, निवासी फाजलपुर रोहटा
शिवांशी, क्लास 2, पुत्री पांडुरंग, निवासी रोहटा रोड
शिवराम, क्लास 5, पुत्र पांडुरंग, निवासी रोहटा
संयम, क्लास 4, पुत्र सचिन, निवासी भोला रोड कृष्णा बिहार
विराट, क्लास 6, पुत्र अरुण कुमार, निवासी तिरुपति एंक्लेव मेरठ
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
सूचना मिलते ही सीओ कैंट नवीना शुक्ला और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू किया। पांच बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल भेजा गया। वैन चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। कई अभिभावक अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण रही।

meerut news

यहां से शेयर करें