modinagar news डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की शाखा प्रीटी पेंग्विंस स्कूल में छात्रों के समग्र विकास के लिए टी टॉक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता और स्कूल प्रबंधन के बीच एक खुला और रचनात्मक संवाद स्थापित करना था।
मुख्य अतिथि डॉ के.एन. मोदी फाउंडेशन के प्रबंधक मेघराज, चीफ एक्सिक्यूटिव दीपांकर , स्कूल उपप्रधानाचार्या पूजा शर्मा, स्कूल हेड मिस्ट्रेस प्रेरणा वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से स्कूल मे ंपूरे वर्ष हुई गतिविधियों व उनके उद्देश्य और स्कूल के विजन को अभिभावकों से साझा किया।
चीफ एक्सिक्यूटिव दीपांकर व उपप्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने स्कूल में अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
टी टॉक कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों के बनाए गए क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
स्कूल हेडमिस्ट्रेस प्रेरणा वर्मा ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर के साथ-साथ उनके अंदर अन्य चीजों के विकास करने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीज सीखने को मिलती हैं उतनी कहीं और नहीं मिल पाती। यह उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास की भी केंद्र होता है। इसको ध्यान में रखकर समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां कराई जाती है।
modinagar news

