Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और दिव्य मंत्र

Sawan 2024:

Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन माह को तपस्या और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। इस माह का प्रत्येक दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना को समर्पित है। मान्यता है सावन में भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मनचाहे परिणामों के भी योग बनते हैं। इस दौरान चातुर्मास होने के कारण माह की महत्ता अधिक बढ़ जाती है। बता दें, चातुर्मास में पूरी सृष्टि का संचालन शंकर जी के हाथों में होता है। ऐसे में सावन सोमवार के व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है।

Sawan 2024:

इस दिन शिवजी की पूजा-आराधना से दो गुना ज्यादा शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार पर कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है। जिसके इस दिन शिव पूजा का महत्व कहीं अधिक बढ़ गया है। इस बार भरणी, कृतिका नक्षत्र,गण्ड योग और वृद्धि योग में सावन का दूसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा। आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि…

पूजा मुहूर्त : सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:15 एएम से लेकर 04:59 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त का आरंभ दोपहर 12 बजे से 12:55 पीएम तक रहेगा। वहीं, अमृत काल मुहूर्त सुबह 6:17 एएम से सुबह 7:50 एएम तक रहेगा। इस मुहूर्त में शिवजी की पूजा-आराधना से बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे।

Sawan 2024:

सोमवार व्रत की पूजाविधि :
सावन के दूसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें।
स्नानादि के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े धारण करें।
शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव के दर्शन करें।
घर के मंदिर में शिवजी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं।
अब उन्हें फल, फूल, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित करें।
शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, आक के फूल, धतूरा और फूल जरूर अर्पित करें।
संभव हो, तो पूजा के शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं।
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल,कच्चा दूध, शहद,दही और शक्कर अर्पित करना शुभ माना गया है।
पूजा के दौरान आप शिवजी के बीज मंत्र ऊँ नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं।

शिवलिंग पर अर्पित करें ये 3 चीजें
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। ये महादेव को अति प्रिय होता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है।
भोलेनाथ की पूजा के दौरान जल में चावल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का निवारण होता है।
सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। माना जाता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

जरूर करें इन मंत्रों का जाप

ॐ नमः शिवाय।
नमो नीलकण्ठाय।
ॐ पार्वतीपतये नमः।

ओम साधो जातये नम:।। ओम वाम देवाय नम:।।
ओम अघोराय नम:।। ओम तत्पुरूषाय नम:।।
ओम ईशानाय नम:।। ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।।

महामृत्युंजय मंत्र
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।।

Sawan 2024:

भगवान शिव की आरती
जय शिव ओंकारा ऊँ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥
ऊँ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे॥
ऊँ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे॥
ऊँ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी॥
ऊँ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥
ऊँ जय शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता॥
ऊँ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका॥
ऊँ जय शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी॥
ऊँ जय शिव…॥
त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे॥
ऊँ जय शिव…॥
जय शिव ओंकारा हर ऊँ शिव ओंकारा।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ऊँ जय शिव ओंकारा…॥

Sawan 2024:

यहां से शेयर करें