Greater Noida: सुना होगा कि बिल्डरों की इमारत में लगी लिफ्ट कभी भी धोखा दे जाती है। मतलब यह की बीच में ही रुक जाती है। लोगों को काफी समय तक लिफ्ट में ही अटकना पड़ता है। ऐसा ही वाक्य बुधवार को शाम 4ः45 पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में देखने को मिला। यहां टावर 2 में 6 लिफ्ट लगी है जो की 1 से लेकर 18 मंजिल तक लोगों को लाने ले जाने का काम करती है। लिफ्ट नंबर 2 में फ्लोर 13 पर अचानक से बचाव बचाव की आवाज आने लगी। उसे वक्त यहां कोई मौजूद नहीं था लेकिन कुछ देर बाद एक व्यक्ति गुजर रहा था।
यह भी पढ़े: अपने मूल उद्देश्य को साकार कर रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
उसने आवाज सुनी फिर अंदर बैठे अधिकारी और कर्मचारियों को जाकर बताया। काफी देर बाद लिफ्ट मेंटिनेस वाले कर्मचारी को तलाश किया गया। जब यह व्यक्ति आया तो इसे कहा कि देखिए अंदर से आवाज आ रही है। उसने आवाज सुनी और कहा कोई बात नहीं लिफ्ट फंस गई है। जनरेटर का बैकअप नहीं चल पा रहा है मैं बिजली आने पर कुछ करता हूं। लिफ्ट में फंसा हुआ व्यक्ति लगातार चिल्ला रहा था बचाओ बचाओ उसके बाद लिफ्ट मेंटिनेस वाला कर्मचारी जाकर लिफ्ट की चाबियां लाया। उनसे किसी तरह अटकी लिफ्ट से उस व्यक्ति को बाहर निकाला।