Saudi Arabia: साउदी अरब के मक्का में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब अजीजिया बिल्डिंग के एक ब्लाग संख्या 145 में अचानक से लिफ्ट गिर गई। इस लिफ्ट के गिरने से तीन हाजियों की मौत हो गई। ये तीनों भारतीय हैं। सूचना मिली है कि मृतकों में दो बिहार के हैं और एक उत्तर प्रदेश से हैं। फिलहाल बचाव कार्य समाप्त हो चुका है। सऊदी अरब सरकार इस तरह के हादसे आगे न हो इसको लेकर बेहद गंभीर हैं। मृतकों के शवों को भारत लाने के लिए के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Slap Scandal: विवादों में कंगना रनौत का थप्पड़ कांड: सपोर्ट में उतरा ये फिल्ममेकर