Noida: सऊदी अरब में आज ईद उल फितर मनाई जा रही है। भारत में संभवत शनिवार को ईद मनाई जाएगी। फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हुई है। आज शाम चांद देखने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा। इस सबके बीच तमाम उन मस्जिदों के टाइमिंग जारी कर दी गई हैं, जहां-जहां ईद उल फितर की नमाज अता की जानी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और गाजियाबाद समेत पूरे देश में ईद उल फितर की नमाज अलग-अलग समय में अता की जाएगी। नोएडा की बात करें तो यहां कुल छोटी बड़ी 9 मस्जिदें हैं। जिनमें भीड़ के हिसाब से कहीं एक बार तो कहीं दो बार नमाज अता होगी।
यह भी पढ़े: Noida:ये क्या! प्रधान ही करता था ई-रिक्शा चोरी,ऐसे खुला राज
(01) मदीना मस्जिद सेक्टर,31 निठारी *07:30 व 08:30*
(02) जामा मस्जिद सेक्टर 08 नोएडा *07:30 व 08:30*
(03) गरीब नवाज़ मस्जिद बॉस बल्ली मार्किट सेक्टर 09 नोएडा
*06:30 व 07:30 व 08:30*
(04) कब्रिस्तान मस्जिद सेक्टर 94 नोएडा *08:30*
(05) मरकज़ मस्जिद सेक्टर 76
नोएडा *08:00*
(06) बैंक वाली मस्जिद सेक्टर 09 नोएडा *07:30*
(07) मक्की मस्जिद भंगेल नोएडा *08:00*
(08) अलनुर मस्जिद भंगेल नोएडा *08:30*
(09) नुरानी मस्जिद सेक्टर 16 नोएडा *06:00 व 06:30 व 08:15*