Saudi Arabia Bus Accident/Delhi State Haj Committee News: दिल्ली राज्य हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने सऊदी अरब के मदीना के पास हुए बस हादसे पर ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूत (Consul General) जल्द ही हादसे वाली जगह पर पहुँचने वाले हैं।
कौसर जहां ने कहा,
“जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूत मदीना बस हादसे की जगह पर पहुँचने वाले हैं। मृतकों की शिनाख्त का काम चल रहा है।”
हादसे में कई भारतीय हाजियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय दूतावास और हज कमेटी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा प्रभावित परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।
सऊदी अरब के मदीना के पास एक दर्दनाक बस दुर्घटना में कम से कम 45 भारतीय उम्राह यात्रियों की जान चली गई, जबकि एकमात्र बचे व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा रविवार रात को मक्का से मदीना की ओर जा रही बस के डीजल टैंकर से टकराने के कारण हुआ, जिसमें आग लग गई। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के निवासी हैं, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना स्थल मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुफ्रिहात क्षेत्र में था, जहां बस रविवार रात करीब 11 बजे स्थानीय समय (भारतीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे) टैंकर से जोरदार टक्कर मारते हुए आग की लपटों में घिर गई। यात्रियों का समूह उमराह तीर्थयात्रा पूरी कर मदीना लौट रहा था। बस में सवार 46 यात्रियों में से 45 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाव कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी मदद की और घायल को सऊदी जर्मन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
भारतीय दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जेद्दा के भारतीय महावाणिज्य दूत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: 8002440003।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़े हादसे से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद में दूतावास और जेद्दा में महावाणिज्य दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस हादसे से स्तब्ध हूं। हमारे दूतावास और महावाणिज्य दूतावास प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर सदमा जताते हुए राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी विवरण एकत्र किए जाएं, विशेषकर तेलंगाना के कितने यात्रियों की इसमें संलिप्तता है। उन्होंने दिल्ली में तेलंगाना भवन पर भी एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी शोक व्यक्त किया और कहा, “मक्का से मदीना जा रही बस में 42 उमराह यात्री थे, जो आग लगने से भस्म हो गए। मैंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन से बात की है, जो जानकारी एकत्र कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मृतकों के शवों को भारत लाने और घायलों के इलाज की अपील करता हूं।”
हैदराबाद में शोक की लहर दौड़ गई है। नम्पल्ली के हज हाउस और यात्रा एजेंसियों अल-मीना हज एंड उमराह ट्रेवल्स तथा अन्य पर देखते ही देखते परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक प्रभावित परिवार के सदस्य मोहम्मद तहसीन ने बताया, “हमारे परिवार के सात सदस्य पिछले सप्ताह सऊदी गए थे और वे इस बस में थे। केंद्र सरकार से शवों को तुरंत भारत लाने की मांग है।” पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने पुष्टि की कि मृतक 9 नवंबर को हैदराबाद से जेद्दा रवाना हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेताओं ने भी शोक संदेश जारी किए। सऊदी हज और उमराह मंत्रालय के साथ समन्वय जारी है, जबकि भारतीय अधिकारी शवों की पहचान और प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया तेज कर रहे हैं। यह हादसा सऊदी अरब में उमराह यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, जहां व्यस्त सड़कें और भारी यातायात अक्सर जोखिम बढ़ाते हैं।
प्रभावित परिवारों के लिए सहायता के लिए संपर्क करें: भारतीय दूतावास रियाद या जेद्दा महावाणिज्य दूतावास।

