Satish kaushik death: फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक को जब सीने में दर्द हुआ तो वह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थे। दर्द होने पर वह पहली मंजिल से खुद नीचे उतरकर आए और खुद की पोर्चे गाड़ी में बैठे थे। ये खुलासा फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद सामने आया है। कपासहेड़ा थाना पुलिस ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक इंस्पेक्टर की देखरेख में आठ सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस टीम ने रविवार को फार्म हाउस का दौरा किया था।
जानकारी के अनुसार अभिनेता सतीश कौशिक का होली की पार्टी में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हिंदी गाने पर डांस करते हैं। उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहना हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अभिनेता ने पार्टी में करीब आधा घंटे डांस किया था। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार होली की पार्टी में 20 से 22 लोग शामिल हुए थे। पार्टी तीन बजे खत्म हो गई थी। सभी लोग शाम पांच बजे तक फार्महाउस से अपने घर चले गए थे। सतीश कौशिक को रात 12.10 बजे सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर के सहारे वह खुद सीढ़ियों से उतरकर नीचे आए।
यह भी पढ़े:Delhi News:ये नाईजीरियन तो महाठग निकले,जाने पूरी कहानी
पुलिस आयुक्त ने रिपोर्ट मांगी
Satish kaushik death:दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस राजीव कुमार व एसीपी वीकेपीएस यादव की टीम ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में जाकर शुरूआती जांच रिपोर्ट सौंपी है।
पुलिस अंडरवर्ल्ड को लेकर जांच कर रही है
विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी ने शिकायत में सतीश कौशिक व विकास की एक तस्वीर साझा करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि दुबई में हुई पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बेटा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सान्वी व विकास के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है। ऐसे में पुलिस बदले की भावना से भी जांच कर रही है।
सभी मेहमानों हुई पूछताछ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पार्टी में 20 से 22 मेहमान थे। पुलिस ने सभी मेहमानों से पूछताछ कर ली है। सभी से ये पूछा गया है कि पार्टी में क्या हुआ था। हालांकि किसी भी मेहमान से पूछताछ में सवाल नहीं उठाए हैं। न ही कोई संदिग्ध बात सामने आई है।