Saryu River: बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अशोकपुर गांव के चार बच्चे सरयू नदी में स्नान के लिए गए थे। स्नान करने के दौरान चारों बच्चे डूबने लगे। इन बच्चों में से दो को बचा लिया गया। जबकि दो बच्चे डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
Saryu River:
दुबौलिय थाना प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि डूब रहे दो बच्चों को ग्रामीणों ने सकुशल सरयू नदी के पानी से बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
Saryu River: