सरूरपुर पुलिस को मिली सफलता, 6.50 लाख की चोरी का खुलासा

meerut news  थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई नकदी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबिश देकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की गई ?6.50 लाख की नगदी बरामद कर ली। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मेरठ, हापुड़ और नोएडा सहित कई जिलों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि घटना 4 मई 2025 की है। कस्बा खिवाई निवासी फातिमा उर्फ फातो पत्नी जमील ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी चोरी हो गई है। इस पर थाना सरूरपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मिले ठोस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जाऊल पुत्र इस्तकार (22 वर्ष) और इरफान उर्फ कोटू पुत्र इकबाल (38 वर्ष) को चिह्नित किया। दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने चोरी की गई पूरी ?6,50,000/- नगदी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त बेहद शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। इनका आपराधिक इतिहास मेरठ, हापुड़ और नोएडा तक फैला हुआ है। इस खुलासे में थाना प्रभारी अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिराम (चौकी प्रभारी खिवाई), उपनिरीक्षक निर्भय सिंह, उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और हैडकांस्टेबल मुनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

meerut news

यहां से शेयर करें