जिला श्रम सतर्कता समिति की बैठक में संजीव गुप्ता ने लिया भाग

ghaziabad news  जिला मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गाजियाबाद जनपद की बंधुआ व बाल श्रम सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल एवं किशोर श्रमिकों के साथ बंधुआ श्रमिकों के उत्थान पर भी विस्तृत मंथन किया गया।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जनपद में 14 वर्ष से कम या 14 वर्ष से 18 वर्ष के किसी भी बाल श्रमिक के अधिकारों की रक्षा करते हुए उनके पुनर्वास, शिक्षा और सरकारी अनुदान दिलाए जाने पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे श्रमिकों की आयु की जांच 48 घंटे के अंदर पूरी करके शासन को रिपोर्ट सौंप जानी चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने भी जिला श्रम सतर्कता समिति के सदस्य के रूप में इस बैठक में भाग लिया।
सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए कहा कि सरकार की ओर से बाल मजदूरी व बंधुआ मजदूरी प्रतिबंध होने के पश्चात भी यदि ऐसी कोई मामला संज्ञान में आता है तो उसका समाधान जल्द से जल्द करते हुए ऐसे मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उनकी शिक्षा की व्यवस्था भी करनी चाहिए।

यहां से शेयर करें