प्रशासनिक देखरेख में होगा संजय नगर रामलीला कमेटी का चुनाव होगा

ghaziabad news। संजय नगर सेक्टर 23 की श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के विवाद की सुनवाई के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ने 19 सितम्बर का दिन नियुक्त किया गया था। डिप्टी रजिस्ट्रार ने वीरवार को कमेटी के दोनों पक्षों की दलील को सुनने के पश्चात यह सुनिश्चित किया कि कमेटी के दोनों पक्षों की सहमति इसके रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण पर बन गई है।
इसलिए जल्दी ही श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण किया जायेगा। तथा नवीनीकरण के पश्चात दोनों पक्षों के विवाद को समाप्त करने के लिए किसी सरकारी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। तथा अंतिम निर्णय तक दोनों पक्षों को कोई भी कार्रवाई ना करने और मैदान में यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

यहां से शेयर करें