सनिया मिर्जा नही देख पाई अपनी बहन का दर्द, इस वीडियो दिखी दो भारतीय क्रिकेटर की पत्नियां

टेनिस प्लेर सानिया मिर्जा अपनी बहन का दर्द नही देख पा रही है। उनकी बहन अनम ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल नजर आ रही हैं। शीतल भी दुबई में ही रहती हैं। वीडियो में दिखाया गया कि यह तीनों अपनी एक और दोस्त के साथ एक खास काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। चारों ने अपने कान में छेद यानी पियर्सिंग कराई।

 

https://www.instagram.com/reel/DCdredKBPU8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बता दें कि शीतल और सानिया ने तो किसी तरह कान में छेद करते समय होने वाले दर्द को सहन कर लिया लेकिन अनम को बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो रहा था। वीडियो में दिखाई दिया कि जैसे ही कान में छेद करने वाले ने अपना काम शुरू किया अनम चिल्लाने लगी। तभी पीछे खड़ी सानिया आगे आई और उन्होंने जोर से अनम का हाथ पकड़ा। साथ ही वह उन्हें कुछ कहती हुई भी दिखाई दीं।

यहां से शेयर करें