सनातन सेवा संस्थान शाखा वैशाली ने वैशाली बद्रीनाथ पार्क से निकाली भव्य शोभायात्र
ghaziabad news सनातन सेवा संस्थान शाखा वैशाली ने सोमवार को सेक्टर -1 वैशाली बद्रीनाथ पार्क में सनातन नव वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा वैशाली सेक्टर एक मंदिर से होते हुए सेक्टर- 3 सेक्टर- 4 और सेक्टर -2 के मुख्य बाजार से निकलकर सेक्टर एक कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा के बयान को लेकर कहा कि कहा कि कुछ लोग वोट बैंक के खातिर क्रूर शासक औरंगजेब का गुणगान कर रहे हैं, यह गलत है।
कहा कि जाति से बड़ा धर्म होता है। सनातन धर्म वैज्ञानिक आधार पर अपना काम करता है। वह चाहता है कि पूरा विश्व खुशहाल रहे, संपन्न रहे , यह धर्म किसी का विरोध नहीं करता है।
इस मौके पर अशोक चौबे, राजेश ओझा,कमल श्रॉफ , पार्षद राजकुमार भाटी, रविन्द्र सैनी, सुभाष शर्मा, अवधेश कटियार, लालबिहारी पांडेय, शिव शंकर उपाध्याय, राजेश तिवारी, मिथलेश भगत मौजू रहे।
ghaziabad news