संभल हिंसाः सांसद जिआउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर एफआईआर
Sambhal violence: यूपी के संभल में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संभल के सांसद जिआउर्रहमान बर्क, सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और अन्य पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वीडियो के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
सभी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। हालांकि अफसरों के द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
21 लोग हिरासत में
वहीं संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने न केवल 21 लोगों को हिरासत लिया बल्कि 400 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है।जिले में हुए बवाल के बाद पूरी रात पुलिस पैदल गश्त करती रही। उच्चाधिकारियों ने गश्त का नेतृत्व किया। जहां-जहां बवाल में आगजनी और पथराव हुआ था, वहां पर विशेष फोकस किया गया और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही लगातार संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।