Sambhal News: महकपरी143 जेल की ओर चली, साथ में और लोगो को लेकर चली

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र वीडियो पोस्ट करने वाली दो सगी बहनों समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया है। इनमें से दो युवतियां, मेहरूलनिशा उर्फ महक और परी, ‘महकपरी143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से गाली-गलौज और अश्लील सामग्री वाली रील्स बना रही थीं। इनके साथ उनकी सहयोगी हिना और वीडियो एडिटर जर्रार आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कला गांव की इन युवतियों के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने इनके वीडियो को सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ बताते हुए विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की और मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले छह महीनों में 546 पोस्ट किए गए, जिनमें ज्यादातर वीडियो में अभद्र भाषा और अश्लील इशारों का इस्तेमाल किया गया। इनके 4.32 लाख फॉलोअर्स थे, और ये कथित तौर पर इन रील्स से 25 से 30 हजार रुपये महीने की कमाई कर रहे थे।

एसपी बिश्नोई ने कहा, “इनके वीडियो से न केवल सामाजिक मर्यादाएं टूट रही थीं, बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले की छवि भी खराब हो रही थी।” पुलिस ने इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चारों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, और उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है।

USA News: नाटो महासचिव ने भारत, चीन और ब्राजील पर 100% शुल्क और अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की दी धमकी

यहां से शेयर करें