सूत्रों के मुताबिक शादी सुबह-सुबह संपन्न हुई और इसमें केवल 30 के करीब सबसे करीबी लोग ही शामिल हुए। सामंथा ने मंदिर की परंपरा के अनुसार पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि पूरा माहौल बेहद शांत और आध्यात्मिक रहा। अभी तक न तो सामंथा और न ही राज निदिमोरु ने सोशल मीडिया या किसी आधिकारिक बयान के ज़रिए शादी की पुष्टि की है।
दोनों की नजदीकियाँ साल 2024 की शुरुआल में ही सार्वजनिक हुई थीं, जब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया, लेकिन दोनों ने कभी रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा।
राज निदिमोरु पहले श्यामली डे से शादीशुदा थे और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद श्यामली ने हाल ही में एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी – “Desperate people do desperate things” – जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स ने सामंथा-राज की शादी से जोड़कर देखा।
गौरतलब है कि सामंथा इससे पहले एक्टर नागा चैतन्य के साथ 2017 में शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से पिछले साल शादी कर ली।
फिलहाल फैंस और मीडिया दोनों ही सामंथा व राज की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं।

