Samajwadi Party Vision Document 2024: सपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और पेंशन धराको से किये वादे, युवाओं पर भी
Samajwadi Party Vision Document 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी बुधवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसका नाम विजन डॉक्यूमेंट 2024 रखा गया है। घोषणा पत्र को अखिलेश यादव ने ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम भी दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कोशिश रही कि जिन लोगों ने सुझाव दिए उन सभी को विजन डॉक्यूमेंट शामिल किया जाए। सोशल मीडिया पर जनता से जानकारी मांगी गई थी। कई संस्थाओं ने भी जानकारी दी है। सभी को संकलित करके जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार जारी किया है।
यह भी पढ़े : Ujjain Mahakal Mandir: अग्निकांड में झुलसे सत्यनारायण सोनी की मौत
किसानों को एमएसपी की गारंटी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। आज भी गांव में 90 प्रतिशत से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। ये सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती, इसलिए नौकरी नहीं दे रही। ये सरकार जानबूझकर पेपर लीक करा रही है, जिससे युवाओं को नौकरी न देना पड़े। अखिलेश यादव ने कहा कि जो आटा सरकार गरीबों को दे रही है वो पौष्टिक नहीं है। हम आटा और डाटा का अधिकार मांग रहे हैं। शिक्षा को बेहतर से बहेतर करेंगे। घोषणा पत्र में किये गये है ये वादे
महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस
महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस
ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे
2025 तक जाति आधारित जनगणना
2025 तक SC/ST और OBC के सभी सरकारी रिक्त पद भरेंगे
निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
2029 तक भूख से मुक्ति
2029 तक गरीबी का पूर्ण उन्मूलन
यह भी पढ़े : Ayodhya: राम मंदिर में सोने की अनोखी रामायण के होंगे दर्शन, 1.5 क्विंटल है पुस्तक का वजन
यूपी के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान के लिए 10000 करोड़ रुपए के रोलिंग फण्ड की स्थापना
मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपए की जाएगी और काम के दिन 150 किए जाएंगे
मनरेगा की तर्ज पर श्री रोजगार गारंटी अधिनियम 2024
सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा
सभी के लिए राष्ट्रिय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
युवाओंके लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू होगी
पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक
मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा
राशनकार्ड धारकोंको 500 रुपए का डाटा मुफ्त
पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को पार्टी माह 3000 रुपए पेंशन
किसानोंके लिए MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले पर
कानूनी गारंटी के रूप में सभी किसानों को MSP
भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ़ किए जाएंगे
किसानों की सिंचाई मुफ्त की जाएगी
भूमिहीन/किरायेदार किसानों समेत सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति महीने 5000 रुपए पेंशन
सभी कृषि प्रधान राज्यों में 10 किलोमीटर पर एक मंडी की स्थापना