सलारपुर की आलीशान 50 इमारतों को प्राधिकरण का नोटिस: तोड़े नहीं तो चलेगा बुल्डोजर, महर्षि आश्रम पर भी कार्रवाई

Maharishi Ashram Land Scame and Illegal Construction: नोएडा के अलग अलग गांवों में फ्लैट्स और दुकानें बनाई गई है। ये प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर है जिन पर आरोप कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अब प्राधिकरण ने सेक्टर-107 सलारपुर गांव में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा निर्माण चिन्हित किए हैं। बीते दिन यानी मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को अवैध करार देने के साथ नोटिस चस्पा करने को गई। इसमें कई आलीशान इमारतें शामिल है। इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नोटिस चस्पा कर एक हफ्ते में खुद निर्माण तोड़ने की मोहलत दी गई है। इसके बाद प्राधिकरण कार्रवाई आगे बढ़ाएगा। इतना ही नहीं महर्षि आश्रम की जमीन पर भी हो रहे हैं, अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है।

इन खसरा नंबर पर होगी कार्रवाई
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि सलारपुर खादर पुलिस चैकी के पीछे खसरा नंबर-723, 724, 727 से 739, 745 से 753 तक नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित जमीन है। इन खसरों की जमीन पर अवैध रूप से इमारतें बनाई जा रही हैं। इन इमारतों का काम रुकवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम गई। टीम ने काम रुकवाने के साथ-साथ इमारतों पर नोटिस चस्पा करने का काम शुरू किया तो अतिक्रमण करने वालों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना पर प्राधिकरण की पुलिस के अलावा संबंधित कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश अवैध इमारतों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। हंगामा करने वालों व नोटिस चस्पा कराने से संबंधित कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई है।

 

ये है अवैध निर्माण करने वालों के नाम व कंपनी

प्राधिकरण की ओर से पता लगाया गया की यहाँ कौन कौन लोग काम कर रहे हैं और किस व्यक्ति की कौन सी कंपनियां, जिसके आधार पर प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस जारी कर नाम भी सार्वजनिक कर दिए हैं। जिसमे मोहम्मद अयूब व याकूब, सुनील शर्मा व राहुल शर्मा, मोहम्मद सलीम व शमीम, मैसर्स एसए प्रमोटर्स के सुनील कुमार सिंह, मैसर्स प्रोपर्टी अरीना इन्फ्राकांन प्राइवेट लिमिटेड के आलोक कुमार, रिषिपाल, महर्षि आश्रम के राहुल भारद्वाज, मैसर्स एनर्जी बिल्डिंग सोल्यूसन्स प्राइवेट लिमिटेड के संजीव कुमार त्रिपाठी, मैसर्स क्वालिस्टिक टेक्नोज के सुभाष कुमार भाटी, मैसर्स डालमिया लेटेक्स लिमिटेड के अभिषेक जैन, विकास गोयल, मैसर्स नीदरलैण्ड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज के जालम सिंह, जयाकुमारी, मैसर्स ब्रेकथ्रू इंटरप्राइजेज एलएलपी के सर्वेश मिश्रा, जयविन्द, जुगल किशोर गौतम व सुरेंद्र, रामकुमार, हरीश व हरिशचंद, मिन्टू व रिन्कू, राहुल कसाना, मैसर्स स्टूडेन्ट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी के विनीत कुमार श्रीवास्तव, मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्टस लिमिटेड के प्रदीप सिंह, मैसर्स गोपाल सागर इन्फ्रा लिमिटेड के हेरी बजाज, मैसर्स प्राईमस अल्टिमा के पवन जिंदल, मैसर्स अरीना प्रापर्टी इन्फ्राकान प्राइवेट लिमिटेड के आलोक कुमार, रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया, मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अंकित कुमार, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शमीम मलिक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रमोद कुमार, मोहम्मद अरशद अली, मोहम्मद फैज अंसारी, मैसर्स एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के निखिल कुमार आदि।

यहां से शेयर करें