Shikohabad / Firozabad news : विश्व हिंदू महासंघ फिरोजाबाद द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम शिकोहाबाद में आवगंगा मंदिर पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति थे । कार्यक्रम में रविदासजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं अन्य वक्ताओं ने बोलते हुये कहा कि रविदास महान संत थे। उन्होंने जाति भेद को मिथ्या कहा । कहा था कि जाति कोई भी हो, भगवत भक्ति सभी का उद्धार करेगी । जिलाध्यक्ष विनीता गुप्ता ने कहा कि संत रविदास ने अपने संदेशों और काव्य रचनाओं से मानव को जीवनयापन की जो विधियां सिखाई, वे आज भी उतनी ही सामायिक-प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंकित उपाध्याय प्रदेश मंत्री ने कहा कि जाति भेद को मिटा कर ही सनातन संस्कृति को मजबूत किया जा सकता है। इस अवसर पर पालिका की चैयरमैन रानी गुप्ता, गंगा धाकड, संतोष दुवे, राजेश शर्मा, रंजीत यादव, शरद परमार, विकास मिश्रा, संदीप कुशवाह, हरिओम रावत, शरद प्रजापति, डाॅ सुरेश दक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।