बोले किरेन रिजिजू अनावश्यक कानून आम लोगों पर बोझ कम करने की जरूरत

 

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज शिलांग में कहा कि कुछ पुराने एवं अनावश्यक कानून आम लोगों पर बोझ बने हुए है। रोज के जीवन में बाधा के रूप में काम करते हैं और हमें लोगों पर अनुपालन की सिरदर्दी कम करनी होगी। प्रधामंत्री मोदी चाहते हैं कि आम लोग शांति से रहें और उनके जीवन में सरकार की न्यूनतम उपस्थिति हो।

किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने लंबे समय पहले बनाए गए सभी अप्रचलित और पुरातन कानूनों को हटाने का फैसला किया है और आज के समय में कोई प्रासंगिकता नहीं है। अनावश्यक कानून आम आदमी के लिए बोझ हैं और इसे कम किया जाना चाहिए। हम पहले ही 1500 से अधिक कानूनों को हटा चुके हैं। अब फिर समय आ गया है इन पर विचार करके हटाया जाए।

यहां से शेयर करें