Noida News: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा का देर निधन हो गया है। 85 वर्ष की उम्रु में उन्होंने बीती देर रात अंतिम सांस ली। आज यानी बृहस्पतिवार 27 नवंबर को दोपहर 12ः30 बजे नोएडा के सेक्टर 94 में स्तिथ अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
कई दिनों से चल रही थी बीमार
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की मां, श्रीमती ललिता शर्मा जी, पिछले कई दिनों से बीमार थीं। दो दिन पहले ही उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैलाश अस्पताल श्रीमती ललिता शर्मा जी के पुत्र डॉ. डॉक्टर महेश शर्मा का ही है। अस्पताल में तमाम प्रयासों के बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। 26 और 27 नवंबर की देर रात को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है।
अपने पीछे छोड़ गई भरा पूरा परिवार
बता दें कि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की माताजी, श्रीमती ललिता शर्मा जी, अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पति, स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र शर्मा जी का भी कुछ वर्ष पूर्वही निधन हो गया था। उनके पाँच पुत्र डॉ. महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, राजेश शर्मा तथा उमेश शर्मा लंबे समय से उनकी भरपूर देखभाल कर रहे थे। वहीं उनके पौत्र-पौत्रियाँ भी अपने-अपने क्षेत्रों मे नाम रोशन कर रहे है। 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा नोएडा के सेक्टर-15ए स्थित डॉक्टर महेश शर्मा के आवास से प्रारंभ होकर लगभग 12ः30 बजे सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास पर पहुँचेगी। अंतिम निवास पर विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के लिए दो नए पुलिस फायर स्टेशन, ऐसे करेंगे वर्क

