Sad news: छुट्टी पर आए फौजी की करंट लगने से मौत

Sad news:

Sad news: जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में गुरुवार को नए मकान पर पानी का छिड़काव करते समय फौजी की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फौजी 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था।

Sad news:

उल्लेखनीय है कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के कहटा गांव निवासी तुलसीराम यादव का बेटा रामनरेश यादव(27) फौज में था। वर्तमान में वह 25वीं बटालियन राज रायफल में जम्मू कश्मीर में तैनात था। 15 दिन पहले वह एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। मोहल्ला अजनारी रोड स्थित लल्ला धाम के पास प्लॉट का निर्माण करा रहा था। गुरुवार को वह निर्माणाधीन मकान में चल रहा काम देखने आया था। इसी दौरान वह मकान के हौद में उतरकर पानी का छिड़काव कर रहा था। तभी मोटर की केबल से करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फौजी की शादी 7 दिसंबर 2023 को हुई थी। उसकी मौत से परिवार के लोग गमगीन है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sad news:

यहां से शेयर करें