हैरत की खबर: कार में मिला नोटों से भरा बोरा, मालिक की तलाश

बनारस में देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला। लावारिस कार में भरा बोरा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोला तो उसमें रुपए भरे थे। थाने लाकर कैश की गिनती की गई तो 92 लाख 94 हजार 600 रुपए मिले। SO ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और नोटों को मालखाने में जमा करा दिए। बुधवार की देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास एक लावारिस कार खड़ी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की डिगी में बोरा रखा है। उन्हें आशंका थी कि बोरे में शव हो सकता है। बोरे को संदिग्ध मानकर खोला गया तो उसमें 500, 100 और 2000 रुपए के नोट भरे थे।

यह भी पढ़े : रोजमर्रा की जिंदगी में बदलावः इलेक्ट्रिक गाड़ी मंहगी, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

आयकर की टीम पहुंची
कार से करीब 93 लाख रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी। इनकम टैक्स की टीम भी थाने पहुंची। घटनास्थल का भी जाकर निरीक्षण किया। कार के नंबर और चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया गया है। आज यानी गुरुवार को पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम उससे पूछताछ का प्रयास करेगी। DCP काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया कि मामले की कई पहलुओं पर जांच हो रही है। करेंसी को इस तरह से छोड़ने वाले का पता लगा रहे हैं।

यहां से शेयर करें