Greater Noida : सेक्टर बीटा-1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल(Ryan International School) प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी एवं लूट का आरोप करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने लगाया है। एक छात्र के अभिभावक विपिन चैहान ने जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को लिखित शिकायत दी।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर सैकड़ों अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी एवं लूट की है। जिसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस थाने में की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही। आज एक छात्र के अभिभावक विपिन चैहान ने जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार में जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यालय के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल की जाएगी।
उन्होंने ने बताया कि सत्र 2020-21 में उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 50ः दाखिले एवं ट्यूशन फीस में छूट के आधार पर दाखिला कराया था जिसका लाभ उन्हें आज तक मिल रहा है उसी आधार पर सत्र 2022-23 में उन्होंने अपने बेटे का दाखिला कराया लेकिन दाखिले के 3 महीने बाद 50ः छूट को बढ़ाकर 100ः कर दिया गया। इस प्रकार प्रधानाचार्य ने धोखाधड़ी एवं लूट की है जिसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक की है।
इस दौरान सुंदर प्रजापति, सत्येंद्र कपासिया, योगेश भाटी, अंकित त्यागी, फतेह सिंह, विपिन चैहान, नीरज भाटी, मृदुल पचैरी, किरणपाल सिंह ठाकुर, रोशन सिंह, विमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।