यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कल यानी गुरुवार को आग़ाज़ होने वाला है। इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। उससे पहले आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और MSME मंत्री राकेश सचान ने शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहाँ क्या क्या खासियत रहेगी इस बारे में बताया। उसके अलावा उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी आलोक कुमार में विस्तार से बताया कि इस बार रूस को इस यूपी इंटरनेशनल शो में कंट्री पार्टनर के रूप में रखा गया है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि UP इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में काफ़ी अहम रोल अदा करेगा। इस बार तीसरा ट्रेड शो हो रहा है। इससे पहले 2 हो चुके हैं जो काफ़ी सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दिया गया है।अलग अलग ज़िलों से बिज़नेसमैन यहाँ अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित कर रहे हैं। बिज़नेस टू बिज़नेस और बिज़नेस टू कस्टोमर वार्ता होगी। इतना ही नहीं रूस की क़रीब 80 कंपनियां भी इस ट्रेड शो में हिस्सा ले रही है। रूस के साथ व्यापारिक रिश्तों पर भी गहनता से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर रही। उनकी प्राथमिकता थी नोट और वोट और अब भाजपा सरकार में प्राथमिकता है प्रदेश का विकास और अधिक से अधिक उद्योग लगाना। वही MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जो अपना इसी स्तर का ट्रेड शो कर रहा है। हमारी सरकार उत्पादों को बड़ी मार्किट दे रही है और इसमें क़रीब 2200 प्रदर्शक आ रहे हैं जो अपने उत्पादों को यहाँ उनकी खूबियों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। जय हिन्द जनाब से विशेष बातचीत में एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी आलोक कुमार ने कहा कि रूस के साथ ही टाईअप इसलिए किया गया है कि जो विश्व में परिदृश्य चल रहा उससे कुछ देशों के साथ संबंध अच्छे नहीं रहने की उम्मीद है। सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए रूस को प्राथमिकता दी गई है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रूस को बनाया कंट्री पार्टनर, जानिए क्या रहेगी खासियत

