लौह सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाला रन फॉर यूनिटी मार्च

Ghaziabad news प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वीरवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई भाजपा की रन फॉर यूनिटी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। यह पदयात्रा समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करेगी और सकारात्मक संवाद का माध्यम बनेगी।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि शहर विधानसभा की यह पदयात्रा आत्मनिर्भर भारत, स्थानीय उद्यमों के प्रोत्साहन और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। जनता की सहभागिता ही वास्तविक विकास का आधार है। जैसे-जैसे एकता यात्रा आगे बढ़ी, शहर की सड़कों पर एक भारत श्रेष्ठ भारत, देश की एकता हमारी पहचान जैसे नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। यात्रा के दौरान लोग हाथों में तिरंगा और बैनर लेकर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया। कलाकारों ने लोक नृत्य, सुंदर-सुंदर झांकियों के माध्यम से भारत की विविधता में एकता का सुंदर चित्र प्रस्तुत किया। यात्रा में कई विद्यालयों के छात्रों के अलावा एनसीसी के भी छात्रों ने हिस्सा लिया था। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया यात्रा नवयुग मार्केट से शुरू होकर चौपला मंदिर, रमते राम रोड, चौधरी मोड़ होते हुए रेलवे आरओबी होते हुए प्रताप विहार स्थित स्वदेशी चौक पर संपन्न हुई।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सदर विधायक संजीव शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष बलदेव राज शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, आशु वर्मा, आशा शर्मा, विजय मोहन, पवन गोयल, बृजपाल तेवतिया, अमर दत्त शर्मा, सरदार एस.पी. सिंह, पप्पू पहलवान, राजीव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ghaziabad news

एकता यात्रा से राष्ट्रभक्ति की भावना होगी सशक्त: शिवाच


Ghaziabad news  जिला अध्यक्ष चौ. चेनपाल सिंह के नेतृत्व में वीरवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मोदी इंटर कॉलेज से मोदी मंदिर तक एक भव्य एकता यात्रा निकाली गई।
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि सरदार पटेल की एकता यात्रा समाज में एकता, संगठन और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाती है। यह एकता यात्रा न केवल एक ऐतिहासिक है। बल्कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का प्रेरणादायी माध्यम भी है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें