आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए आरटीई योजना ओरिएंटेशन कार्यक्रम

Ghaziabad news  जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए आरटीई (राइट टू एजुकेशन) योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीबीईओ) ओपी यादव और खंड शिक्षा अधिकारी   विश्वजीत राठी, इश्क लाल, अभिषेक यादव ने कार्यक्रम में निजी विद्यालयों में निशुल्क दाखिला के प्रावधान और आरटीई योजना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में योजना का प्रचार करें और पात्र परिवारों को नि:शुल्क शिक्षा के लाभ से अवगत कराएं।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनुभव गुप्ता, सहप्रभारी शरद चंद्र भारती  और  जिला समन्वयक रुचि त्यागी ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को सक्रिय भूमिका निभाने और योजना के प्रचार में प्रभावी योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 

यहां से शेयर करें