RSPL: एसएमसी पावर जेनरेशन के रुंगटा संस में विलय की योजना को प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी

RSPL:

RSPL: नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड (आरएसपीएल) द्वारा एसएमसी पावर जेनरेशन लिमिटेड (एसएमसीपीजीएल) के अधिग्रहण की योजना को मंजूरी दे दी है। आयोग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। प्रस्तावित योजना के तहत रुंगटा संस एसएमसीपीजीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है। रुंगटा संस लौह अयस्क तथा मैंगनीज अयस्क के खनन और लोहे की मिश्रधातुओं के विनिर्माण का कारोबार करती है।

RSPL:

वहीं, एसएमसीपीजीएल एक मुख्य रूप से स्पॉन्ज आयरन, स्टील बिलेट, थर्मो मेकेनिकल ट्रीटमेंट (टीएमटी) बार, पिग आयरन और लोहे की मिश्र धातुओं (विशेष रूप से सिलिको मैंगनीज) के विनिर्माण और विपणन के क्षेत्र में है। इसके अलावा, आयोग ने सिमेंस गमेसा रिन्युएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड (एसजीआरई) और एसजीआरई लंका के चुनिंदा कारोबारों के विभिन्न कंपनियों द्वारा अधिग्रहण किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण करने वाली कंपनियों में पियोनी प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, टीपीजी आरईजेन एसजी, मैवको इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, टिकरी इनवेस्टमेंट्स और सिमेंस गमेसा रिन्युएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
ये कंपनियां एसजीआरई और एसजीआरई लंका के पवन ऊर्जा संबंधी कारोबार का अधिग्रहण कर रही हैं। इनमें ऑनशोर विंड टर्बाइन जेनरेटरों का विनिर्माण और असेम्बली तथा विंड टर्बाइन और विंड पावर प्रोजेक्ट्स के परिचालन, रखरखाव और टेक्निकल सर्विस शामिल हैं।

RSPL:

Film Release: 18 जुलाई को रिलीज होगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’

यहां से शेयर करें