shikohabad news श्री रॉयल कृष्णा फाउंडेशन के ग्रीन एंड क्लीन इंडिया अभियान के तहत सुभाष पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पति राजीव गुप्ता द्वारा पौधे का रोपण करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो अजब सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में वृक्षारोपण का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
कार्यक्रम में श्रीरॉयल कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शिकोहाबाद को हरियाली से भरपूर बनाना है। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधारोपण किया । साथ ही पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। समारोह के अंत में फाउंडेशन के सचिव आशीष यादव ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ आस मोहम्मद, आकाश राजा, आशीष यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह, विवेक यादव , सुनीता पालीवाल , अनिल यादव, सिद्धार्थ ,आलोक, वरुण, शिवम आदि मौजूद रहे।