गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रोटरी क्लब एवं इंटरेक्ट क्लब ने स्कूल में रोपे 200 से अधिक पौधे

ghaziabad news  गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रोटरी क्लब एवं सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के इंटरेक्ट क्लब ने वीरवार को संयुक्त रूप से ए-2/1, बुलंदशहर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया में 200 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
क्लब की प्रेसिडेंट भारती गर्ग एवं सचिव प्रवीन गोयल ने कहा कि यह अभियान ग्रीन फ्यूचर की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखा गया।
डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि यह पहल ग्रीन फ्यूचर की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रतीक है और युवाओं में पर्यावरण चेतना जागृत करने की दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध होती है।
प्रेसिडेंट भारती गर्ग ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा की महत्ता को समाज में स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल प्रशासन, इंटरएक्टर्स और सभी कार्यक्रम संचालकों के सहयोग से इस अभियान की सफलता पर गर्व है।
इस मौके पर सचिव प्रवीण गोयल, पूर्व डिस्टिंक्ट गवर्नर डॉ. सुभाष जैन, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, इंटर एक्ट्रेस, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

ghaziabad news

 

 

यहां से शेयर करें