बेधड़क घूमो अब दिल्ली में भी मास्क न लगाने से हटा जुर्माना

file photo

 

दिल्ली में घूम रहे हो तो अब मास्क लगाने की चिंता न करें। सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम खत्म कर दिया है। एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर यह नियम लागू किया गया था।

बाद दिल्ली सरकार ने इसपर रोकथाम करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया था। अब चूंकि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं, जिस कारण प्रतिबंध से लोग बिना मास्क के होते हुए डरते थे कि 500 रूपये का जुर्माना न लग जाए। कुछ लोग तो अपनी गाड़ियों में मास्क इसलिए रखते थे ताकि दिल्ली में प्रवेश करते समय लगा लें।

 

यहां से शेयर करें