यूपी के संभल में रोडवेज की बस बनी पिता और दोनो बेटों के लिए काल। जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर रविवार शाम बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक सवार ग्रामीण और उसके दो बेटों को रौंद दिया। राहगीरों ने बस के नीचें फंसे तीनों लोगों को खींचकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
गुन्नौर थानाक्षेत्र के बिचपुरी सैलाब गांव निवासी हंसराज सिंह(45वर्ष) का पंद्रह वर्षीय बेटा मनोज और दस वर्षीय बेटा मोहन नरौरा में रहकर पढ़ाई करते थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों घर आए हुए थे। शाम को हंसराज दोनों को वापस बाइक से नरौरा छोड़ने जा रहा था।
आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर नरौर बैराज के पास उनकी बाइक को सामने से आ रहे बुलंदशहर-बदायू से आ रहे डिपो ने रौंद दिया। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक बस के नीचें फंसकर दूर तक घिसट्टी हुई गई। बाइक सवार बैराज चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी को आनन-फानन में सीएचसी गुन्नौर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
और पढें:https://jaihindjanab.com/mohammad-siraj-finished-the-game-in-a-few-hours/