आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम सिंह नेताजी के समर्थन में मांगा सहयोग
Road show: बदरपुर। बदरपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामसिंह नेता के पक्ष में अरविंद केजरीवाल बदरपुर विधानसभा में रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में जनता ने सहयोग किया। इस रोड से ऐसा लग रहा था कि आम आदमी की यहां पर लहर चल रही है राम सिंह नेता को विधानसभा में पहुंचने के लिए जनता ने भरपूर सहयोग किया और रोड से में शामिल हुए।
Road show:
अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए बताया की 18 साल के ऊपर की सभी माता बहनों को सरकार की तरफ से 1000 हर महीने दिए जाएंगे तथा सरकार बनने के बाद यह रकम 2100 कर दी जाएगी। आपके इलाके में जो सिविल लाइन नहीं पड़ी तथा अस्पताल जो नहीं बना है आम आदमी सरकार बनने के बाद यह सारे काम कर दिए जाएंगे और जो भी क्षेत्र में समस्या है उसका निदान जल्द से जल्द किया जाएगा इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बहुत ही संतुलित ढंग से रोडसन का आयोजन किया।