Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है। देर रात करीब 1 बजे नोएडा से जेवर की ओर जा रही ईको वेन को एक्सप्रेसवे पर 25 किलोमीटर के माइलस्टोन के पास एक गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के परखर्चे उड़ गए। इस गाड़ी में आठ लोग सवार थे जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग जिसमें दो बच्चे भी शामिल है गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े : हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में बढ़ाया देश का मान: मनोहर लाल
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि हादसा करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। रात करीब 1 बजे 0 प्वांट से जेवर के बीच करीब 25 किलोमीटर के माइलस्टोन पर एक गाड़ी संख्या डीएल 3सीसी 7136 को एक अज्ञात वाहन ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि गाड़ी के परखर्चे उड़ गए। किस वाहन ने टक्कर मारी है इसका पता लगाया जा रहा है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिनको उपचार हेतु कैलाश हॉस्पिटल जेवर में भर्ती करा दिया गया है। तीनों बच्चो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : Haryana News: लेह में शहीद हुए नूंह के तेजपाल सिंह को सीएम ने किया नमन
मृतकों के नाम एवं विवरण
1-उपेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा उम्र 38 वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली
मूल पता ग्राम जपला कचरा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड
2-बिजेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा उम्र करीब 36 वर्ष निवासी उपरोक्त
3-कांति देवी पत्नी बिजेंद्र बैठा उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त
4-कुव ज्योती पुत्री बिजेंद्र बैठा उम्र 12 वर्ष निवासी उपरोक्त
5-सुरेश पुत्र श्रीकांत कामत बैठा उम्र 45 वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी 2 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली
घायलों के नाम
1-सूरज पुत्र उपेंद्र बैठा उम्र 16 वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली
2-आयुष पुत्र बिजेंद्र बैठा उम्र 08 वर्ष निवासी उपरोक्त
3-आर्यन पुत्र बिजेंद्र बैठा उम्र 10 वर्ष निवासी उपरोक्त