Road Accident: सड़क हादसे में विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की आज सुबह मौत हो गई। देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर हुआ हादसा। ओवरटेक करने की फिराक में विधानसभा सचिव की कार ट्रक से जा टकराई। बेटे के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे। बेटा हुआ घायल बस्ती के रहने वाले थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दूबे
बता दें कि विशेष सचिव विधानसभा बृजभूषण दुबे का बीती रात सड़क हादसे में निधन हो गया। दुबे रात को अपने बेटे के साथ गोरखपुर से लखनऊ लौट रहे थे।हादसा अयोध्या के आस-पास हुआ। बेटे को मामूली चोट आई है। आज दोपहर में अन्तिम संस्कार अयोध्या में होगा। इस खबर से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ।
यह भी पढ़े : एएमयू को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलेगा या नही, सीजेआई विदाई से पहले दे सकते है फैसला