Road Accident: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कुंभ स्नान से लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत

Road Accident:

Road Accident: आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और कंटेनर की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज के पास हुआ, जब प्रयागराज से लौट रही कार तेज रफ्तार में पीछे से खड़े कंटेनर में घुस गई।

Road Accident:

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए
हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के जरिए कार को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

कार चालक की झपकी बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार चालक की झपकी लगना बताया जा रहा है। सभी मृतक पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र और आसपास के रहने वाले थे और रिश्तेदार थे। वे प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे।

घटना से इलाके में मचा हड़कंप
इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

Road Accident:

यहां से शेयर करें