Road Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

Road Accident:

Road Accident: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है. विजिबिलिटी कम होने के कारण हापुड़ के पास करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया गया है. इस हादसे में कई लोग चोटिल हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. आपस में टकराने के चलते ट्रक जैसे वाहन के अगले हिस्से का कचूमर बन गया। हादसे के बाद एनएच-9 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम से जूझने लगे।

Road Accident:

क्रेन से हटवाए गए क्षतिग्रस्त वाहन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया जिससे जाम खुल सके। यह घटना बुधवार सुबह (31 जनवरी) की है।

नेशनल हाइवे-9 पर अधिक कोहरे के कारण टकराए कई वाहन। तीन वाहन टकराकर हाईवे पर पलट गए। हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों के घायल होने की सूचना है। हाईवे पर वाहन पलटने से जाम लग गया, इसके चलते भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

मामले में पिलखुवा सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आज सुबह दिल्ली-लखनऊ हाइवे, NH-9 पर सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें कुछ वाहन पलट गए हैं. एक पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी. पिकअप ड्राइवर को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया. जब पिकअप को हटा रहे थे तो सिपाही को पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मारी जिससे उसके पैर में थोड़ा चोट लगी है. उसको भी उपचार के लिए भेजा गया है.

एक टैंकर हाइवे पर पलट गया है जिसकी वजह से थोड़ा जाम लगा था. लेकिन जल्द ही उसको खुलवा दिया गया. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है. किसी की भी जान नहीं गाई है.

Road Accident:

यहां से शेयर करें