Road Acciddent : बस्ती। जनपद के थाना कोतवाली अन्तर्गत बुधवार को एक पिकअप के पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई,जबकि पांच लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप बांस-बल्ली लादकर कोठा खजनी जनपद गोरखपुर से अयोध्या जा रहा था, वह बड़ेवन से आगे धर्म कांटा के पास जैसे ही पहुंचा की अचानक चालक ने ब्रेक लगा दी,जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इस हादसे में सात मजदूर घायल हो गए।
Road Acciddent :
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सूघ ने बताया कि इस हादसे में सात मजदुर घायल हो गए,जिसे उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल,बस्ती में भर्ती कराया गया। जहां पर राजू गुप्ता सरैया थाना खजनी गोरखपुर तथा शिवकरन विश्वकर्मा निवासी कोठा थाना खजाने गोरखपुर का उपचार के दौरान मौत हो गई।
घायलों में चंद्रकेश पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी सरैया,सचिन पुत्र दुर्गेश चौहान,रामराज पुत्र श्री राम,बेचू पुत्र परदेसी निवासी सरैया थाना खजनी जनपद गोरखपुर, राजेश मिश्रा पुत्र तारकेश्वर मिश्रा निवासी कोठा थाना खजनी घायल हैं। जिनकी स्थिति सामान्य है। घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद हैं।
Road Acciddent :