Road Accident in Rajasthan: शादी समारोह से लौट रही वैन की ट्रक से टक्कर में 9 लोगों की मौत

Road Accident in Rajasthan:

Road Accident in Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी।

Road Accident in Rajasthan:

मध्यप्रदेश से अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां वैन में सवार लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी एनएच 52 पर पचोला के पास पहुंची वहां एक ट्राले ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।

घायल का चल रहा इलाज
पुलिस ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर भोपाल मार्ग पर हुआ। पुलिस जैसे ही पहुंची तो उसने देखा कि कई लोग वैन में बुरी तरह फंसे थे, जिसे बमुश्किल निकालकर नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक का इलाज किया जा रहा है।

हादसे में मारे गए सभी लोग 35 साल से कम उम्र के
पुलिस के अनुसार हादसे में अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला ( खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।

Road Accident in Rajasthan:

यहां से शेयर करें